logo

मुजफ्फरपुर में मंदिर हटाने के विरोध में VHP ने किया बंद का ऐलान, कड़ी सुरक्षा व्यवस्था लागू

86879.jpg

द फॉलोअप डेस्क
बिहार के मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर चल रहे निर्माण कार्य के दौरान मंदिर हटाने के खिलाफ विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने 21 मार्च को बंद का ऐलान किया है। इस बंद को विभिन्न हिंदू संगठनों का समर्थन मिल रहा है। साथ ही इसे लेकर प्रशासन ने कड़े सुरक्षा इंतजाम किए हैं। बंद सुबह 6:00 बजे से बुलाया गया है। यह तब तक जारी रहेगा, जब तक स्थिति पूरी तरह सामान्य नहीं हो जाती।

विकास कार्य के लिए प्रशासन ने तोड़ा मंदिर
बता दें कि 10 मार्च को रेलवे और जिला प्रशासन ने मुजफ्फरपुर जंक्शन के विकास कार्य के तहत पुराने हनुमान मंदिर को तोड़ दिया था। हालांकि, इसके बाद पास में नया मंदिर बना दिया गया, लेकिन VHP और अन्य हिंदू संगठनों ने इस कदम को अपमानजनक बताते हुए विरोध दर्ज किया। उनका यह कहना है कि मंदिर को उसी स्थान पर पुनर्निर्मित किया जाए, जहां वह पहले था। इस मामले में कुछ लोगों ने रेलवे ट्रैक के पास स्थित एक मस्जिद को भी हटाने की मांग उठाई है।
पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा
वहीं, मुजफ्फरपुर बंद को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस ने शहर की सुरक्षा बढ़ा दी है। इस दौरान डीएम और एसएसपी के संयुक्त आदेश पर 670 पुलिसकर्मियों को शहर के 67 संवेदनशील क्षेत्रों में तैनात किया गया है। रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया गया है, ताकि कोई अप्रिय घटना न हो।

कई हिंदू संगठनों ने किया बंद का समर्थन
जानकारी हो कि VHP के अलावा कई स्थानीय हिंदू संगठन भी इस बंद का हिस्सा बने हैं। बंद के दौरान शहर के बाजार, दुकानें, और स्कूल बंद रहने की संभावना है। हालांकि, आपातकालीन सेवाएं प्रभावित नहीं होंगी। प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। साथ ही स्पष्ट किया है कि किसी भी तरह की हिंसा या तोड़फोड़ को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। 

स्थानीय लोगों में है गुस्सा
वहीं, स्थानीय लोग इस मुद्दे को लेकर काफी गुस्से में हैं और सोशल मीडिया पर भी यह मामला गरमाया हुआ है। हालांकि, मुजफ्फरपुर बंद से शहर की रोजमर्रा की जिंदगी पर असर पड़ सकता है, खासकर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। फिलहाल, ट्रेनों के संचालन को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। पुलिस और प्रशासन स्थिति को नियंत्रण में रखने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।

Tags - Muzaffarpur Bandh Protest Removal of Temple Bihar News National News Latest News Breaking News